मंगलवार, 9 नवंबर 2010

प्रार्थना

प्रार्थना
इश्वर से कुछ मांगना अच्छी बात है.लेकिन हम इतने अग्यानी हैं की हमें पता नहीं  कि जो हमने माँगा है वो हमारे लिए उचित है या नहीं ? अतः हमें इश्वर से कुछ इस तरह प्राथना करनी चाहिए=========
``मरे परमप्रिय ईश्वर मेरी सारी अच्छी /उचित इक्षाएं  आपकी हो जाएँ और आपकी इक्षा  पूर्ण हो.
 इस प्रकार कि गई प्रार्थना हमें नुकसान नहीं देती है.

आपका ही

संजय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें